जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में रविवार से अगले दो दिनों तक बार शराब ठेका, मॉडल शॉप सब बंद रहेंगे। दरअसल शराब की बिक्री दो दिनों तक बंद होने के पीछे की वजह विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक का चुनाव है। इस चुनाव के लिए 1 दिसंबर को 11 सीटों पर वोटिंग होनी है।
इसी वजह से यूपी के 72 जिलों में 29 नवंबर से 48 घंटे तक सभी शराब की दुकाने बंद रहेंगी। हालांकि कानपुर नगर, कानुपर देहात और उन्नाव में ये ड्राइ डे लागू नहीं रहेगा।
प्रदेश के 72 जिलों में आज यानी रविवार शाम पांच बजे से देसी, अंग्रेजी, बीयर की दुकानें, मॉडल शाप के साथ साथ भांग की दुकाने भी बंद रहेगी। इसको लेकर लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने विज्ञप्ति जारी कर ड्राइ डे का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि विधान परिषद की जिन 11 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होनी है। उसमें 6 शिक्षक और 5 स्नातक क्षेत्र की हैं। ये सभी सीटें 6 मई को खाली हो गईं थीं लेकिन कोरोना महामारी के चलते वायरस की वजह से सही समय पर चुनाव नहीं हो सका।
भाजपा ने 11 सीटों पर उतारे 9 उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश की जिन 11 सीटों पर विधानपरिषद के चुनाव होने हैं। उनमें आगरा, लखनऊ, वाराणस और मेरठ में शिक्षक और स्नातक सीट पर वोटिंग होनी है। जबकि इलाहाबाद-झांसी में स्नातक के लिए, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद में शिक्षक के लिए वोटिंग होनी है।
ये भी पढे : सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की तैयारी में उत्तर प्रदेश अव्वल
ये भी पढे : लव जेहाद क़ानून का विधानसभा में विरोध करेंगे अखिलेश
इन 11 सीटों पर भाजपा ने 9 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वाराणसी और गोरखपुर में भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा है। इससे पहले वाराणसी और इलाहबाद-झांसी की स्नातक क्षेत्र पर बीजेपी का कब्जा था और आगरा पर सपा का दबदबा था।