स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सपा के बड़े नेताओं में शुमार आजम खान लगातार सुर्खियों में है। राजनीति मर्यादाओं को तार-तार करने में सबसे आगे रहने वाले आजम खान एक बार फिर अपनी जुबान के चलते एकाएक चर्चा में आ गए है। आजम बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लगातार विपक्ष के रडार पर आ गए है लेकिन सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के बयान की आड़ में यूपी की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
उन्होंने कहा कि आजम के बयान पर कहा कि अगर कुछ भी असंसदीय कहा गया हो तो कृपया उसे रिकॉर्ड से हटा दें, लेकिन देखें कि यूपी विधानसभा में क्या हो रहा है। यूपी विधानसभा में बीजेपी नेता किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लोकसभा में तीन तलाक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर गुरुवार को सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। आजम खान की इस अमर्यादित टिप्पणी के बाद सदन में भारी हंगामा देखने को मिला।
आजम खान कि इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद से फौरन माफी मांगने को कहा। केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अपनी इस टिप्पणी के लिए आजम खान माफी मांगे।
हालांकि, आजम खान ने विवाद को तूल पकड़ता देख सफाई दी और कहा कि मैंने यह कहा था कि आप मेरी प्यारी बहन हो। उन्होंने कहा कि अगर मैनें असंसदीय बात बोली हो तो इस्तीफा देने को तैयार हूं। उसके बाद आजम खान सदन से वॉक आउट कर गए।
वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी सांसद आजम खान के सदन में बचाव किया। अखिलेश ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि खान जी की यह अनादर करने की मंशा रही होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जिससे चेयर का अपमान हुआ हो, हालांकि अखिलेश ने भी कुछ ऐसा कह दिया जिसे बाद में सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा।