जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए प्रयागराज से पैदल रवाना हुई दस साल की काजल बिंद शुक्रवार की सुबह तक लखनऊ पहुंच गई है।
खेल संसाधन मुहैया कराने की मांग नहीं पूरी होने पर प्रयागराज से सीएम योगी से मिलने के लिए पैदल ही रवाना हुई थी और शनिवार को आखिरकार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी हो गई है।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज की रहने वाली 10 साल की धाविका काजल विंद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए प्रयागराज से दौड़ते हुए लखनऊ पहुंची।
काजल ने कहा, "मैं यहां 5 दिन में पहुंची हूं और मुख्यमंत्री से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा।" pic.twitter.com/GEmLpEnGUu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
सीएम से मिलने के बाद काजल काफी खुश नजर आ रही है। उसने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं यहां 5 दिन में पहुंची हूं और मुख्यमंत्री से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। सीएम योगी ने काजल को भेंट स्वरूप एक ट्रैक सूट भी दिया और कहा कि काजल का एडमिशन प्रयागराज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाएगा। जहां उन्हें ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी।
बता दें कि यूपी के जिला प्रयागराज के छोटे से गांव ललितपुर मंडा से पैदल चलकर लखनऊ पहुंची 10 साल की बच्ची मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग लगभग 211 किलोमीटर पैदल चल के प्रयागराज से लखनऊ पहुंची थी।
इस दौरान बच्चे के साथ उसके पिता नीरज और कोच रजनीकांत ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात की है। काजल ने कहा, कि मैं यहां 5 दिन में पहुंची हूं और मुख्यमंत्री से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा।
पिछले दिनों प्रयागराज से नई दिल्ली के इंडिया गेट तक की करीब 720 किलोमीटर की यात्रा भी पैदल काजल ने पूरी की थी। इसके साथ ही इंदिरा मैराथन में भी उसने प्रतिभाग किया था और 42 किमी के इस मैराथन को 4 घंटे 22 मिनट में पूरा किया था। इंदिरा मैराथन में 1000 लोगों ने लगाई थी दौड़ यह बच्ची 14वे स्थान पर थी लेकिन इसे नाबालिक समझ कर कोई सम्मान नहीं दिया गया।
इतना ही नहीं जिला प्रशासन उसका रजिस्ट्रेशन नहीं किया था। इस वजह से उसको किसी तरह का पुरस्कार नहीं मिला था लेकिन अब सीएम से मिलकर वो काफी खुश है और सीएम ने आज उसका सम्मान किया है।