जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। रेपिस्ट आसाराम बापू इस समय जेल में बंद है लेकिन कुछ लोगों का आसाराम बापू के प्रति प्रेम अब भी देखा जा सकता है। दरअसल उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर जेल में आसाराम बापू का बैनर लगाकर कंबल बांटा गया था।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पूरे कार्यक्रम की तस्वीरें और पुलिस का प्रेस नोट भी वायरल हो गया था।
इन तस्वीरों पर गौर किया जाये तो पुलिस वाले भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इसके बाद पूरी घटना को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहा था लेकिन अब इस मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 लोग दोषी पाये गए है।
ये भी पढ़े: बंगाल में भाजपा का खेल बिगाड़ सकती है शिवसेना!
ये भी पढ़े: ट्रंप ने चुनाव अधिकारी को फोन कर कहा- मुझे 11780 वोट…
ये भी पढ़े: भूख की ये तस्वीर आपको रूला देगी…
इस पूरे कार्यक्रम को लेकर डीआईजी जेल की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में शाहजहांपुर के जेल अधीक्षक राकेश कुमार, जेलर राजेश राय और 4 वार्डर दोषी मिले हैं।
जानकारी मिल रही है कि सभी पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही जा रही है। डीजी जेल, आनंद कुमार ने सभी दोषियों पर विभागीय कार्रवाई करने का संकेत दिया है।
बता दें कि 21 दिसम्बर को 21 दिसंबर को शाहजहांपुर जेल में कैदियों को कंबल बांटे गए थे। इसके बाद पूरी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी ।
ये भी पढ़े: दो महीने से कहां गायब हैं अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ?
ये भी पढ़े: मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगी सुप्रीम मुहर
वायरल तस्वीर में कहा जा रहा था कि आसाराम का बैनर लगाकर कंबल बांटे गए थे। इसके आलावा जेल प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर डाला था और इस पूरे कार्यक्रम को सरकारी बता डाला था लेकिन सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आई तो पुलिस को लेकर सवाल उठने लगा क्योंकि जेल के अंदर आसाराम की तस्वीर वाला बैनर लगाया गया और फिर कंबल बांटे गए।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पंजाब में लगा कौमार्य परीक्षण पर प्रतिबंध
ये भी पढ़े: तो अपने ही जाल में फंस गई कंगना…
इसके बाद इसके बाद डीजी जेल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। बता दें कि आसाराम इस समय जेल में बंद है। आसाराम पर 2013 में शाहजहांपुर की ही एक छात्रा से रेप किया था, जबकि 2018 में राजस्थान की जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कुल मिलाकर इस पूरे कार्यक्रम को लेकर डीआईजी जेल की रिपोर्ट सामने आई है। जेल अधीक्षक सहित 6 लोग दोषी पाये गए है।