जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग और तेज हो गई। रूस पीछे हटने को तैयार नहीं है जबकि यूक्रेन अपनी जमीन को छोडऩा नहीं चाहता है। इसका नतीजा यह रहा कि दोनों के बीच अब तक कोई सुलह या फिर समझौता नहीं हो सका है।
दोनों देशों के बीच जंग को कई महीना होने जा रहे हैं। उधर रूस की बमबारी और तेज हो गई है। रूस के इस खौफनाक कदम से दुनिया कई देश उससे खफा नजर आ रहा है लेकिन एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल Russia Ukraine War को लेकर खबर आ रही है कि रूस,पीछे हटने पर मजबूर हो गया और उसने खार्किव से सैनिकों को वापस बुलाया है।
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : 57 सीटों पर मतदान जारी, योगी का दावा- हम 80 से अधिक सीटें…
यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट : कच्चे तेल कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के पार
न्यूज एजेंसी एपी की एक खबर के मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि बालाक्लिया और इजियम इलाकों से पूर्वी डोनेट्स्क में सैनिकों को फिर से जमा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बेलारूस के राजदूत दावा-भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया
इजियम खार्किव इलाके में रूसी सेना के लिए एक प्रमुख बेस था और इस हफ्ते की शुरुआत में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बालाक्लिया के निवासियों को यूक्रेनी सेना के इलाके में आने पर खुशी से खुशी मनाते हुए दिखाया गया था।
डोनेट्स्क पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना की वापसी का दावा रूस के इस साल की शुरुआत में कीव इलाके से अपनी सेना वापस लेने के लिए दिए गए बहाने के समान है। तब रूस की सेना राजधानी कीव पर कब्जा करने में विफल रही थी।बता दें कि इससे पहले दोनों के बीच जोरदार जंग देखने को मिल रही थी। रूस ने किसी भी तरह से अपने कदम पीछे नहीं किये थे।