जुबिली डेस्क
हर महिला की चाहत होती है सिल्की और शाइनी बाल, लेकिन अच्छी डाइट और देखभाल के अभाव में बाल बेजान और रुखे हो जाते हैं।
हमारे बाल भी केयर और न्यूट्रीशियन मांगते हैं। आप अपने बालों की जितनी केयर करेंगी आपके बाल उतने ही शाइनी और सिल्की होंगे।
दरअसल बिजी लाइफस्टाइल की वजह से हम केमिकल बेस्ट प्राडॅक्ट पर निर्भर हो गए हैं, जिसका नतीजा है कि थोड़े दिन तो हमें अच्छा रिजल्ट मिलता है पर उसके बाद बाल फिर वैसे ही हो जाते हैं।
ऐसे में आप अपने बालों की हर समस्या को दूर करने के लिए घर पर शैंपू बना सकती हैं, जिससे बालों की हर तरह की समस्या दूर हो जाएगी। हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट प्रियंका मिश्रा के अनुसार आप अपने शाइनी और सिल्की बालों के लिए राइट वाटर यानी चावल का पानी का शैंपू का यूज कर सकती हैं।
तो चलिए जानते है कि चावल के पानी से शैंपू कैसे बनाते हैं। राइस वाटर शैंपू बनाने के लिए आपको 2 कप चावल का पानी, 2 कप आंवला, रीठा और शिकाकाई का घोल, और 5 से 7 बूंदे टी ट्री ऑयल लेना होगा।
सबसे पहले आप चावल को पानी में भिगो कर रख दे। 15 मिनट बाद चावल का पानी छान लें। इस पानी को 2 दिन तक ढंककर रख दें। चावल के पानी को ऐसी जगह पर रखें जहां सूरज की रोशनी न पड़ती हो। दो दिन बाद चावल के पानी में खमीर आएगा।
दो दिन बाद सुबह आंवला, रीठा और शिकाकाई का पानी छान ले। हो सके तो आप आंवला रीठा और शिकाकाई को हाथों से मैश कर ले। ऐसा करने से सारे पोषक तत्व पानी में घुल जायेंगे।
चावल का पानी, आंवला, रीठा और शिकाकाई को एक बाउल में अच्छे मिला लें। इसके बाद इसमें टी ट्री ऑयल की बूंदे डालं। अब इस तैयार मिश्रण को बालों की जड़ो से लेकर सारे बालों में लगाएं। स्कैल्प पर हल्की हल्की मसाज करें।
ऐसा करने से स्कैल्प की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। इस मिश्रण से आपके बाल साफ हो जाएंगे आपको शैंपू लगाने की जरुरत नहीं है। इस मिश्रण को लगाने के बाद आप साफ पानी से बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार राइस वॉटर शैंपू का इस्तेमाल करें, इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।
चावल के पानी के फायदे
चावल के पानी में एमिनो एसिड पाया जाता है जो कि बालों को झडऩ से रोकता है। चावल के पानी में विटामिन बी, सी और ई बालों की ग्रोथ को अच्छी करने में काफी लाभकारी है।
यह भी पढ़ें : कंगना का बयान क्यों बना उनके गले की हड्डी
यह भी पढ़ें : असम : डिटेंशन सेंटर के बाद मदरसों पर वार
इसके अलावा प्रदूषण और हेयर स्टाइलिंग की वजह से बाल दोमुंहे हो जाते है, इससे बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। ऐसे में राइस वॉटर शैंपू दोमुंह बालों को कम करता है साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढऩे लगती है। चावल के पानी में प्रोटीन होता है जो कि डैमेज बालों को ठीक करने में काम करता है।
बालों की सही तरह से देखभाल ना होने की वजह से बालों की चमक गायब हो जाती है, जिसके बाद बाल बेजान और रुखे लगते है। चावल के पानी से बने शैंपू का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को चमकदार बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें : बीजेपी में नहीं है ‘नेपोटिज्म’?
यह भी पढ़ें : इस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना वायरस से नहीं है ज्यादा खतरा
कुछ महिलाएं डैंड्रफ से बहुत परेशान होती है। अगर आप भी डैंड्रफ से बहुत परेशान है तो आप चावल के पानी से बने शैंपू का इस्तेमाल बाल साफ करने के लिए कर सकते हैं। राइस वॉटर शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों का डैंड्रफ कम हो जाएगा। साथ ही बाल सिल्की हो जाएंगे।