Saturday - 2 November 2024 - 4:56 PM

चीनी वस्तुओं पर नया आयात शुल्क लगाएगा अमेरिका

न्यूज़ डेस्क

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो सौ अरब मूल्य की चीनी वस्तुओं पर शुल्क को दस प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की कसम खाई है। साथ ही ड्रैगन पर आरोप लगाया है कि व्यापार वार्ता के दौरान चीन ने जो वादा किया उससे मुकर गया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि जब तक चीन अमेरिकी श्रमिकों को ठगना नहीं छोड़ेगा तब तक ये शुल्क नहीं हटाए जाएंगे। ट्रंप को फ्लोरिडा में अपने समर्थकों की रैली को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने इस आशय की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजिंग कोई व्यापार समझौता नहीं करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी। ट्रंप के इस बयान का एशिया समेत दुनिया के बड़े शेयर बाजारों पर असर पड़ा है।

शेयर बाजार .3 प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत तक लुढक गया है। उधर चीन ने भी कहा है कि वह जवाबी कार्रवाई करेगा। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर अमेरिका नया कर लगाता है तो यह खेदजनक होगा। मजबूरी में चीन को भी जवाबी कदम उठाने होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com