जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले काफी समय से यूक्रेन पर संकट बना हुआ है। यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई की आशंका हर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं इस मामले में अमेरिका और ब्रिटेन के नेताओं ने कहा है कि यूक्रेन संकट के कूटनीतिक समाधान को लेकर सभी उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं।
लेकिन इसके साथ ही इन नेताओं ने चेतावनी दी है कि रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।
40 मिनट की फोन पर बातचीत में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सहमति व्यक्त की कि यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद एक समझौता अभी भी संभव है।
यूक्रेन की सीमा रूस ने पर एक लाख सैनिकों को तैनात किया है, लेकिन वह लगातार हमले की बात से इंकार करता आ रहा है।
सोमवार को रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि संकट के राजनयिक समाधान की संभावना “समाप्त नहीं हुई” है।
वहीं करीब दर्जन भर देशों ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोडऩे के लिए कहा है। अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन पर हवाई हमले किसी भी वक्त शुरू हो सकते हैं।
अमेरिका ने तो कुछ दिन पहले ही अपने सभी नागरिकों को यूक्रेन छोडऩे की सलाह दे चुका है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी बातचीत में कहा कि कूटनीति के लिए एक “महत्वपूर्ण मौका” बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : मोदी बोले- उत्तर प्रदेश में 10 दिन पहले मनेगी होली
यह भी पढ़ें : भारत ने चीन के 54 ऐप्स पर लगाया बैन
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ ममता ने रखा है ये प्रस्ताव
बयान में कहा गया,” पीएम और राष्ट्रपति बाइडन ने विश्व नेताओं के साथ अपनी हालिया चर्चाओं पर एक दूसरे को अवगत कराया. दोनों नेता सहमत हैं कि कूटनीति के स्तर पर बातचीत का मौका अभी भी बाकी है,और रूस के लिए यूक्रेन पर हमले की योजना से पीछे हटने के लिए भी संभावना बनी हुई है.”
यह भी पढ़ें : यूपी की 55 और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर हो रहा मतदान
यह भी पढ़ें : ख़ुश्बू की तरह फ़ैल रहा प्रियंका गांधी का नारीवाद
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर क्या बोले सीएम योगी?
बयान के अनुसार, “नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन में किसी भी तरह की घुसपैठ से रूस के लिए एक लंबा संकट पैदा होगा जिससे रूस और दुनिया दोनों को इसके दूरगामी नुकसान झेलने होंगे। ”
माना जा रहा है कि इस तनाव पर ब्रिटेन की प्रतिक्रिया क्या होगी इसपर चर्चाके लिए मंगलवार को जॉनसन दोबरा बैठक कर सकते हैं।