जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस से बुलावा आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें निमंत्रण भेजा है। जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने पहली बार पीएम मोदी के साथ बातचीत की। इसके बाद मोदी के अमेरिका जाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में मीडिया को बताया, ‘आज सुबह (सोमवार) मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई. वह अगले महीने, संभवतः फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं। हमारे भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।’ राष्ट्रपति सुबह पीएम मोदी के साथ हुई फोन कॉल पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार को फोन पर हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘(मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान) सभी विषयों पर चर्चा हुई।’ राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी। ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे मित्रवत संबंध हैं।
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच दोनों देशों की मित्रता और रणनीतिक संबंधों की मजबूती से जुड़े कई मद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी के व्हाइट हाउस आने की योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी है। मोदी ने कहा कि हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump @POTUS के साथ बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”