Wednesday - 13 November 2024 - 2:33 PM

ट्रम्प की ईरान को कड़ी चेतावनी, ईरान के 52 ठिकानों हो जायेंगे ख़त्म

 

न्यूज़ डेस्क

ईरान के सेना प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को एक बार फिर कड़ी धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा है कि यूएस आर्मी ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है। और साथ उनपर बहुत तेजी से और जोरदार हमला करेगा।

ट्रम्प ने कहा, ‘मैं ईरान को चेतावनी दे रहा हूं कि यदि ईरान ने किसी भी अमेरिकी या अमेरिकी संपत्ति पर हमला किया तो हमने 52 ईरानी ठिकानों की पहचान की है (ईरान द्वारा बंधक बनाए गए 52 अमेरिकी बंदियों की याद में)। इनमें से कई ठिकाने बेहद अहम हैं और ईरान की संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण हैं’।

उन्होंने कहा कि ‘इन ठिकानों और ईरान को भी बहुत तेजी के साथ बेहद सख्ती के साथ निशाना बनाया जाएगा। अमेरिका अब किसी तरह की धमकी नहीं चाहता है।’ ट्रंप ने अपनी बात कड़े चेतावनी देते हुए अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों का इस्तेमाल किया उन्होंने लिखा कि, ‘Iran WILL BE HIT VERY FAST AND VERY HARD’

इस बीच युद्ध का माहौल होता जा रहा है। दरअसल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान बौखलाया हुआ है और उसने युद्ध का ऐलान कर दिया है। इसके लिए ईरान के क़ौम की मुख्य मस्जिद पर लाल झंडा फहराया गया। इस लाल झंडे का मतलब यह होता है कि बदला या युद्ध का ऐलान। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराया हो।

बता दें कि इससे पहले ईराक की राजधानी बगदाद में बीती रात को अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट से हमला किया गया। कहा जा रहा है कि ये हमला ईरान की तरफ से बदले की कार्रवाई है। इस दौरान तीन रॉकेट दागे गए। बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में कई मोर्टार बम गिरे और अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने के पास भी कई रॉकेट गिराए गये। हालांकि इस हमले में किसी की मौत नही हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com