जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 15 सीड ग्रीस की मारिया सकारी को दो घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7 (6), 6-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इस जीत के साथ सेरेना ने 12वीं बार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। बता दे कि विलियम्स ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था।
Game. Set. Serena.
She's through to the final 8️⃣ after defeating Sakkari 6-3, 6-7, 6-3.#USOpen pic.twitter.com/jr8SeIR8gx
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2020
दूसरी ओर यूएस ओपन से भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। दरअसल नीदरलैंड के जीन जुलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी ने अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव को 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
Serena keeping it 💯 on Ashe. pic.twitter.com/TNbEuyzjQn
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2020
यह मुकाबला एक घंटे और 26 मिनट तक चला। बता दें कि बोपन्ना का 2018 में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दिविज शरण (युगल) और सुमित नागल (एकल) पहले ही हारकर यूएस ओपन से बाहर हो गए थे।