अमेरिका ने भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत जाने वाले यात्री अपराध और आतंक के चलते अतिरिक्त सावधानी बरतें।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अशांति के माहौल को देखते हुए यात्रियों को वहां न जाने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा नागरिकों से पाक बॉर्डर से दूर रहने के लिए भी कहा गया है।
US issues Level 2 travel alert for #India — “exercise increased caution,” warning Americans to not visit most of Jammu and Kashmir due to “terrorism and civil unrest” and not go within 10 km of the border with #Pakistan “due to the potential for armed conflict.” pic.twitter.com/HdC29kYTDk
— Steve Herman (@W7VOA) March 8, 2019
व्हाइट हाउस के ब्यूरो चीफ ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी-
लेवल-2 का अलर्ट जारी
अमेरिका ने भारत यात्रा पर लेवल-2 का अलर्ट जारी किया है। इसमें आशंका जताई गई है कि सीमा पर भारत और पाक के बीच कभी भी युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है।
ऐसे में नागरिकों से कहा गया है कि वे पाक की सीमा से लगे इलाकों से कम से कम 10 किलोमीटर दूर रहें। साथ ही कश्मीर न जाने के लिए भी कहा गया है।
चार लेवल में नागरिकों के लिए वॉर्निंग जारी करता है अमेरिका
अमेरिका दूसरे देश जाने वाले अपने नागरिकों के लिए चार स्तर में वॉर्निंग जारी करता है।
लेवल-1
वॉर्निंग में यात्रियों को सामान्य तौर पर सावधान रहने के लिए कहा जाता है।
लेवल-2
अमेरिका अपने लेवल 2 की वॉर्निंग में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
लेवल-3
वॉर्निंग में यात्रियों को सीधे यात्रा पर विचार के लिए ही कह दिया जाता है।
लेवल-4
लेवल चार की वॉर्निंग में नागरिकों से संवेदनशील स्थानों पर न जाने की चेतावनी दी जाती है।
अमेरिका-ब्रिटेन के बीच हुई चर्चा
इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माइक पोम्पियो ने ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्क सेडवेल से मुलाकात की है। दोनों में पुलवामा हमले के बाद भारत और पाक के बीच तनाव खत्म करने पर चर्चा हुई।
महिलाएं अकेले सफर न करें
एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत में दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह टूरिस्ट साइट्स और दूसरी जगहों पर भी हो रहा है। ऐसे में यात्रा पर निकले अमेरिकी नागरिक अपने सिक्योरिटी प्लान तैयार रखें। साथ ही महिलाएं अकेले सफर न करें।