न्यूज़ डेस्क
अमेरिका एक के बाद एक आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करता जा रहा है। यमन के आतंकी संगठन अल कायदा इन अरब पेनिसुला के नेता कासिम अल रेमी को अमेरिका ने मार गिराया है। इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने करीब दस मिलियन डॉलर (71 करोड़) का इनाम रखा था। यमन के इस आतंकी पर कार्रवाई डोनाल्ड ट्रम्प के कहने पर की गई।
बताया जा रहा है कि इस हमले में यमन के आतंकी के साथ अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी भी मारा गया। कासिम अल-रेमी, जिहादी संगठन अल-कायदा इन AQAP अरब पेनिसुला का नेतृत्व 2015 से कर रहा था।
The White House: At the direction of President Donald Trump, the US conducted a counterterrorism operation in Yemen that successfully eliminated Qasim al-Rimi, a founder and the leader of al-Qa’ida in the Arabian Peninsula (AQAP) & a deputy to al-Qa’ida leader Ayman al-Zawahiri. pic.twitter.com/LeqPRX2dcJ
— ANI (@ANI) February 7, 2020
गौरतलब है कि पिछले एक साल के अन्दर ये तीसरा मौका था जब अमेरिका ने निशाना साधने वाले तीन लोगों को मार गिराया है। पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने ईरान की कुद्स फोर्स के मुखिया रहे कासिम सुलेमानी को बगदाग में मार गिराया।
कौन था कासिम अल रेमी
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर कासिम अल-रेमी काफी समय से था। इससे पहले जनवरी 2017 में यमन के अलकायदा के परिसर पर अमेरिकी सेना ने छापेमारी की थी। इस दौरान अमेरिकी के कुछ सैनिको की भी मौत हो गई थी।
लेकिन अल-रेमी इस हमले में बच गया था। इसके बाद उसने 11 मिनट का एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें जबरदस्त तमाचा लगा है।
वहीँ पिछले साल दिसंबर में भी अल-रेमी ने 18 मिनट का एक दूसरा वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने नौसैनिक बेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें हमलावर सहित चार लोग मारे गए थे। इसके अलावा सुरक्षाबलों से जुड़े आठ अधिकारी भी घायल हो गए थे।