Tuesday - 29 October 2024 - 1:20 PM

क्या जॉर्ज डब्ल्यू बुश जैसा करिश्मा दोहरा पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप ?

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इस पर अब तक सस्पेंस बरकरार है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वह अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में ‘धांधली’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, लेकिन इस बार अदालत में उनकी राह आसान होने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं।

Trump vs Biden goes down to the wire, but we've been here before with US elections | South China Morning Post

यह भी पढ़ें : ट्रम्प ने हारकर भी व्हाइट हाउस न छोड़ा तो …

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दो दिन में कई बार कहा है कि अदालत ने जिस प्रकार 2000 में चुनाव में हस्तक्षेप किया था, उसे इस बार भी ऐसा ही करना चाहिए। उस समय अदालत ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश को विजेता घोषित किया था। अदालत में पांच न्यायाधीशों ने बुश के हक में और चार न्यायाधीशों ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया था। इस समय सुप्रीम कोर्ट के छह सदस्य कंजरवेटिव हैं, जिनमें से तीन को ट्रंप ने नामित किया था।

Trump campaign defiant, but 'deflated' feeling creeping in

अमेरिका में 2000 में हालात अलग थे। उस समय बुश फ्लोरिडा में आगे चल रहे थे और उन्होंने पुन: मतगणना रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। ट्रंप को अपने प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट को दो या अधिक राज्यों में मतों को दरकिनार करने के लिए राजी करना होगा। जीफ जस्टिस जॉन रोबर्ट्स सरकार की राजनीतिक शाखाओं को अदालत से दूर रखने के पक्ष में हैं और उनका मानना है कि राजनीति अदालत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ें : नतीजे जो भी हों मगर अमेरिकी चुनावों के इन संकेतों को समझिए

दूसरी ओर चुनाव में धांधली का दावा करने वाले ट्रंप ने कहा है, ‘हम अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को फैसला करना चाहिए।’ इस बीच, बाइडेन व्हाइट हाउस में जीत के और करीब पहुंचते दिख रहे हैं। पेंसिल्वेनिया की अदालत ने मतों को प्राप्त करने और मेल के जरिए मिले मतों की गणना के लिए तीन अतिरिक्त दिन देने की अनुमति दे दी थी। ट्रंप ने इस फैसले का विरोध किया है।

Presidential Election Results: Donald Trump Vs. Joe Biden – Deadline

मामला जारी रहने के बीच राज्य के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने निर्देश दिया है कि शुक्रवार शाम पांच बजे तक आए मतों को अलग कर उनकी गणना की जाए। ट्रंप की प्रचार मुहिम और रिपब्लिकन नेताओं ने कई राज्यों में कानूनी चुनौतियां पेश की हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर मुकदमे छोटे स्तर के हैं और उनसे अधिक मत प्रभावित नहीं होंगे।

US election latest: Trump calls election 'rigged' as Biden closes in on 270 - Nikkei Asia

यह भी पढ़ें : 4 राज्यों में आगे चल रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप लेकिन जीत के करीब जो बाइडन 

यह भी पढ़ें : अमेरिकी चुनाव: नतीजे आने से पहले जनता को किस बात का सता रहा है डर

ट्रंप और उनकी प्रचार मुहिम ने और भी कानूनी कार्रवाई करने की बात की है और चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर, बाइडेन की प्रचार मुहिम ने मौजूदा मुकदमों को आधारहीन बताया है। फिलहाल, अब तक जो नतीजे सामने आए हैं, उसके हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ गए हैं और जो बाइडेन जीत के करीब दिख रहे हैं। हालांकि, वोटों की गिनती अब भी जारी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com