Friday - 25 October 2024 - 4:17 PM

अमेरिकी चुनाव: नतीजे आने से पहले ट्विटर ने क्‍यों ब्लॉक किया डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के पास ही रहेगी या जो बाइडन राष्ट्रपति बनेंगे, इसके लिए अमेरिका में वोटिंग के बाद मतगणना जारी है। अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति पद पर कौन काबिज होता है, इस पर पूरी दुनिया की नजर है। इस बीच अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर तो दिख रही है।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : अमेरिका में किसकी होगी सरकार?

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव में क्या कर रहे हैं राहुल गांधी?

शुरुआती रुझानों में जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए थे लेकिन अब बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है अब 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन के खाते में 210 इलेक्टोरल वोट हैं।

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे ट्विटर ने गलत जानकारी का हवाला देकर ब्लॉक कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि हम लोग बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन विरोधी नतीजों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। मगर इस ट्वीट को ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर पर उपयुक्त नहीं पाया और उसे हटा दिया।

Where to watch 2020 US elections from India and what time results will be in

मतगणना के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बहुत आगे चल रहे हैं, लेकिन वे लोग चुनाव में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट को ट्विटर की ओर से ब्लॉक कर दिया गया है और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें :  तो क्या गांगुली राजनीति के मैदान में करेंगे कप्तानी?

यह भी पढ़ें : वैक्सीन से पहले आ सकती है कोरोना की दवा

जब आप डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर जाएंगे तो आपको एक सूचना मिलेगी कि इस ट्वीट में शेयर की गई सभी या कुछ सामग्री विवादित है और इसमें कुछ भ्रामक जानकारी हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com