जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. रूस के हमलों की मार झेल रहे यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने अपने हाथ बढ़ाए हैं. अमेरिका ने न सिर्फ यूक्रेन के साथ 16.5 करोड़ डालर के गोला बारूद की बिक्री का करार किया है बल्कि उसे राजनयिक समर्थन देने का भी एलान किया है. अमरीकी रक्षामंत्री लायड ऑस्टिन कीव की यात्रा से लौटकर वाशिंगटन पहुँचे तो उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि रूस कमज़ोर हो ताकि वह यूक्रेन पर हमला न कर सके. लायड ने यहाँ तक कहा कि अगर यूक्रेन को सही हथियारों की आपूर्ति कर दी जाए तो वह रूस को हरा सकता है.
अमरीकी रक्षा मंत्री के यूक्रेन दौरे के बाद अमेरिका आश्वस्त हो गया है कि यूक्रेन उसकी मदद से जीत सकता है. इसके बाद अमेरिका ने यूक्रेन को 70 करोड़ डालर की युद्धक सामग्री देने का फैसला किया है. अमेरिका का कहना है कि कोई भी युद्ध जीते जाने की दास्तान उसी वक्त लिख जाती है जब लड़ने वाले के भीतर अपनी जीत का भरोसा हो और वह पूरे जूनून के साथ लड़ रहा हो.
अमरीकी रक्षा मंत्री लायड ऑस्टिन और अमरीकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिन्क्न ने यूक्रेन का दौरा किया और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंसिकी से मुलाक़ात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया.
उधर जर्मनी ने भी रूस से किनारा कर लिया है. जर्मनी ने रूस के 40 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. रूस ने पलटवार करते हुए जर्मनी के 40 राजनयिकों को निष्कासित करने का एलान कर दिया है. एक तरफ जर्मनी ने रूस से किनारा कर लिया है तो दूसरी तरफ अमेरिका अब खुलकर यूक्रेन के साथ खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें : यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी तेल डिपो में लगी भीषण आग
यह भी पढ़ें : जंग शुरू कर लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा रूस, यूक्रेन हो रहा सफल: US विदेश मंत्री
यह भी पढ़ें : हथियार देने वाले देशों को जेलेंस्की ने दिया धन्यवाद, कहा- रूस को यूक्रेन छोड़ने पर करेंगे मजबूर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है