Tuesday - 29 October 2024 - 10:33 PM

काबुल धमाके के जवाब में अमेरिका ने किया हवाई हमला

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिका ने जो कहा वो कर दिखाया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले के बाद कहा था इस हमले के पीछे जो कोई भी है हम उसे ढूढ़ निकालेंगे और इसकी कीमत उसे चुकानी होगी।

अमेरिका ने ऐसा कर दिखाया है। काबुल हमले के एक दिन बाद ही अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ एक ड्रोन हमला किया है जिसमें समूह का एक सदस्य मारा गया है।

इस अभियान में नांगाहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान (ISIS-K) समूह के ‘साजिशकर्र्ता’ को निशाना बनाया गया था।

पेंटागन के अनुसार, अमेरिका ने मानवरहित विमान के जरिए IS के ठिकाने पर ड्रोन से बमबारी कर काबुल आतंकी हमले के साजिशकर्ता को मार गिराया है।

यूएस सेंट्रल कमांड के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मानव रहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नंगहर प्रांत में हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती संकेत देते हैं कि टारगेट (काबुल हमले का साजिशकर्ता) को मार दिया गया है, जबकि कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि गुरुवार को काबुल में हुए आत्मघाती हमलों में अमेरिकी नौसैनिक के 13 जवानों की मौत हो गई थी और कम से कम 169 लोग घायल हो गए थे, जिनमें ज्यादातर अफगानी नागरिक थे।

पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?

पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!

पढ़ें :  कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध

पढ़ें :  स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा 

इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आतंकियों को चेताया था कि वह इस काबुल ब्लास्ट का बदला जरूर लेंगे और ढूंढकर इस हमले के साजिशकर्ता को मार गिराएंगे।

पढ़ें :  सिद्धू ने अपनी पार्टी को धमकाते हुए कहा-ईंट से ईंट बजा देंगे, देखें Video

पढ़ें :   गिरफ्तारी के बाद ट्विटर इंडिया पर TOP में ट्रेंड हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने काबुल एयरपोर्ट एक और आतंकी हमले की चेतावनी दी थी। इतना ही नहीं, अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक और एडवाइजरी जारी की थी और सुरक्षा कारणों से उन्हें तुरंत वहां से निकलने को कहा गया।

अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट की यात्रा से बचने को कहा था। साथ ही कहा कि जो लोग अबे, ईस्ट, नॉर्थ और मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर गेटों पर हैं, उन्हें तुरंत वहां से निकलना चाहिए।

पढ़ें : किसानों ने सड़क पर फेंका सैकड़ों क्विंटल टमाटर, जानें क्यों

पढ़ें :  क्रिस केर्न्स का जिंदगी बचाने के लिए हुआ दिल का ऑपरेशन लेकिन…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com