पॉलिटिकल डेस्क
लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल ‘रेडिमेड वोटरों’ की तलाश में बॉलीवुड और खेल के कई सितारों को पार्टी से जोड़ रहे हैं। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस लगातार फिल्मी कलाकारों को अपनी पार्टी में खींच रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड में चर्चित चेहरा होने के लाभ कलाकारों को चुनाव में मिलता है। साथ ही उनके फैंस का वोट भी मिलता है।
रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर जल्दी ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि उर्मिला मातोंडकर को मुंबई की उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि बीजेपी की तरफ से पहले ही गोपाल शेट्टी इस सीट से उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं।
गोविंदा का करिश्मा दोहरा पाएंगी उर्मिला
उत्तर मुंबई की सीट से हमेशा ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. यह सीट एक जमाने में बीजेपी का गढ़ माना जाता था यहां से राम नाईक कई बार बीजेपी का नेतृत्व कर चुके हैं. फिल्मी कलाकारों से 20 सीट का पुराना नाता रहा है क्योंकि गोविंदा इसी सीट से कांग्रेस की तरफ से विजई हुए थे। कुल मिलाकर अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उत्तर मुंबई की सीट से कांग्रेस का जलवा रंग लाता है या फिर बीजेपी का ही उम्मीदवार यहां दोबारा चुनाव जीता है।
आजम खान को टक्कर देंगी जया
बॉलीवुड अभिेनेत्री जया प्रदा ने बीजेपी ज्वाइन किया है। जया इससे पहले समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुकी हैं। सूत्रों की माने तो रामपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ बीजेपी उन्हें मैदान में उतार सकती है।
बता दें कि जयाप्रदा समाजवादी पार्टी की टिकट से ही दो बार रामपुर सीट से साल 2004 और 2009 में सांसद चुनी जा चुकी हैं। दोनों ही बार जया ने कांग्रेस के प्रत्याशी बेगम नूर बानों को हराया था। साल 1994 में जयप्रदा ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की पार्टी तेलगु देशम पार्टी में शामिल होकर अपनी राजनीति की शुरुआत की थी।
1996 में आंध्र प्रदेश से राज्यसभा में पहुंची थीं। बाद में उनके मतभेद चंद्रबाबू नायडू से हो गए और वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। जब मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह के बीच मतभेद हुए तो उन्होंने समाजवादी पार्टी भी छोड़ दी और अब वह पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी में शामिल हुई है।