Friday - 25 October 2024 - 8:46 PM

उर्मिला पर लगा हिंदू धर्म के अपमान का आरोप, शिकायत दर्ज

 

PM-MODI-URMILA-MATONDKAR

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। अब उर्मिला चुनाव प्रचार में जोरो-शोरों से लगी हैं।

उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में बीजेपी लीडर ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप  लगाते हुए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

इस आरोप पर उर्मिला ने कहा कि ‘मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है वो निराधार है। ये सरासर गलत बयानी का मामला है और जिस शख्स ने मेरे खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है, वे बीजेपी के सदस्य हैं और उनके इरादे ठीक नहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/Bv7Fg2JpjiW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

उर्मिला ने कहा कि मैंने अपने इंटरव्यू में बीजेपी द्वारा हिंदू धर्म के नाम पर जो फर्जी, बांटने वाली और हिंसक विचारधारा को फैलाया जा रहा है, उससे हमारे महान हिंदू धर्म का निरादर हो रहा है। हिंदू धर्म शांति और अहिंसा का धर्म है। मैं उस हिंदू धर्म में विश्वास करती हूं जो वसुदैव कुटुम्बकम और अहिंसा परमोधर्म में विश्वास करता है।’

उन्होंने आगे कहा ‘यही वो धर्म है जिसे हमारे महान लोकमान्य तिलक, गांधी जी, विवेकानन्द और सरदार पटेल जैसे लोगों ने प्रमोट किया है। मैं इस तरह के हिंदू धर्म में विश्वास रखती हूं और उस तरह के धर्म में विश्वास नहीं करती हूं जिसे बीजेपी फैलाने की कोशिश कर रही है।

दुर्भाग्य से आज के दौर में बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ आवाज़ उठाना और सच बोलने को ऐसा बना दिया गया है कि जैसे आपने कोई गुनाह कर दिया हो मैं बीजेपी की इस बेहद आक्रामक और गलत पॉलिसी की आलोचना करती हूं।

सत्यमेव जयते’गौरतलब है कि फिलहाल उर्मिला चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। कांग्रेस ने उन्हें मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है। यह वही सीट है जहां से 2004 में गोविंदा ने चुनाव लड़ा था।

तमिलनाडु: मक्कल नधि माईम के कमल हासन ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया

मुंबई नॉर्थ से बीजेपी ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को टिकट दिया है। गोपाल शेट्टी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस के संजय निरुपम को शिकस्त दी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com