जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बायकॉट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। और यहीं वजह है कि एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज फिल्में फ्लॉप हो रही है। इसे लेकर कई स्टार्स ने विरोध जताया और अपनी बात कही। वहीं अब उर्फी जावेद भी इस मामले में कूद पड़ी है। उन्होंने बॉलीवुड का बायकॉट करने वालों पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा- अगर इतना ही दम है तो रेप करने वालों का बायकॉट क्यों नहीं करते। उन्होंने आगबबूला होकर कहा- रेपिस्ट और क्रिमनल का बायकॉट क्यों नहीं होता। क्यों में ऐसे क्रिमिनल्स के लिए विरोध होने वाली खबरें नहीं देख पाती हूं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा- क्यों हकीकत में हम अपराधियों के लिए इस तरह के कदम नहीं उठाते हैं।
उर्फी जावेद पर उल्टा पड़ा पासा
उर्फी जावेद ने जैसे बॉलीवुड विरोधियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई, उसी तेजी में उनका खुद का विरोध भी सोशल मीडिया पर होने लगा। कुछ यूजर्स ने उर्फी का जमकर विरोध किया तो कुछ ने उनका सपोर्ट भी किया। एक ने कमेंट करते हुए- बोला- हम क्रिमिनल को भी बायकॉट करते है और गलत फिल्मों की भी.. जय श्रीराम। एक ने सलाह देते हुए कहा- पहले खुद ढंग के कपड़ें पहने फिर बात करना। एक ने लिखा- दीदी को तो फर्क नहीं पड़ना चाहिए बायकॉट से क्योंकि ये तो किसी फिल्म में है ही नहीं। एक ने भड़ास निकालते हुए कहा- यह लड़की देश को क्या संदेश देना चाहती हैं, क्या अंग का प्रदर्शन करना है।
बायकॉट ट्रेंड से फिल्मों को हुआ नुकसान
हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का बॉक्स ऑफिस पर हाल हुआ। बता दें कि दोनों ही फिल्मों का रिलीज से पहले ही बायकॉट शुरू हो गया था। दोनों ही फिल्मों के हालात ऐसे है कि यह दोनों अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रही है।