न्यूज डेस्क
पोस्टपोन हुई यूपी टीइटी परीक्षा 2019 की नई तारीख घोषित हो गई हैं। अब ये परीक्षा आठ जनवरी 2020 को होगी। जल्द ही इसका ऑफिशियिल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। इसलिए जो उम्मीदवार इसका इंतजार कर रहे थे उनके लिए ये एक अच्छी खबर है।
बता दें कि इसके पहले यह परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी लेकिन राज्य में नागरिकता कानून संशोधन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से राज्य सरकार ने परीक्षा को टाल दिया गया था। अब परीक्षा की तिथि घोषित की गई हैं।
इस बारे में सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अब परीक्षा आठ जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
यूपीटीईटी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में पास होने वालों को यूपी टीइटी पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाता है जो कि पांच वर्षों के लिए वैध होता है।
16 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए 10,83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 सहित कुल 16,56,338 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।