जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी ) की नई डेट का एलान कर दिया गया है। पेपर लीक होने की वजह से नवंबर में इस परीक्षा को नहीं कराया जा सका था।
अब यूपीटीईटी की नई परीक्षा तारीख का एलान बुधवार को कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब यह एग्जाम दो पालियों में कराई जाएगी।
पहली शिफ्ट का एग्जाम 10 बजे से 12:30 मिनट तक कराई जाएगी जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2:30 से 5 बजे तक कराई जाएगी। 12 जनवरी 2021 से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : टिकैत की धमकी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजय मिश्रा!
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
बता दे कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी ) का पेपर 28 नवम्बर को लीक हुआ था। इसके बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पेपर लीक होने की बात सामने आने के बाद प्रदेशभर में परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया था ।
यह भी पढ़ें : इन दस राज्यों ने नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, बताई ये वजह
यह भी पढ़ें : ICC और क्रिकेट बोर्ड्स को रवि शास्त्री ने किया आगाह, कहा- खिलाड़ी पेट्रोल से…
कहा जा रहा था कि सोशल मीडिया के व्हाट्सऐप पर पेपर लीक करने की बात सामने आ रही है। इसके बाद गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर वायरल हुआ था, इसके बाद फौरन परीक्षा को रद्द का बड़ा कदम उठाया गया था ।
इस पूरे मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जा रही है और मेरठ से एसटीएफ ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1, प्रयागराज से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे थे । उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए थे कि पेपर लीक करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करें।