न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यह पहला मौका है जब आयोग ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया है इसमें लगभग पांच हज़ार सात सौ पदों की दस विभागों की भर्ती परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेंगी।
इस प्रकिया में जून माह में निकाले गए 21 विभागों के कनिष्ठ सहायक के 1186 पदों पर भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम भी शामिल है। इन परीक्षाओं में लगभग 17,30,866 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन परीक्षाओं की शुरुआत सितम्बर से होगी और हर महीने में दो-दो परीक्षाएं कराई जाएंगी।
आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करते हुए सभी परीक्षाओं की स्थिति साफ की है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि कौन-कौन सी भर्तियों की जांच प्रक्रिया चल रही है और उसकी मौजूदा स्थिति क्या है। आयोग का मानना है कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करने अनिवार्य है।
इसके अलावा सचिव ने कहा है कि परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां को विशेष परिस्थितियों में बदला भी जा सकता है। वहीं परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि नौ विभागों के नौ हजार नौ सौ पदों पर भर्ती के लिए अब तक परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं।