जुबिली न्यूज़ डेस्क
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में विरोध-प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट और 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपटेर की परीक्षा टाल दी गई है। अब दोनों परीक्षाएं जनवरी में होंगी।
यह भी पढ़ें : पुलिस हेड कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती, 81,100 रुपए तक मिलेगा वेतन
बता दें कि विरोध-प्रदर्शन के चलते इंटरनेट बंद किया गया है। इस वजह से छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में आयोग ने परीक्षा टालने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया घर फिर जो हुआ…
UPSSSC के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक, बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) की परीक्षा अब 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जबकि 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा 10 जनवरी को होगी। अभ्यर्थी परीक्षा की पाली और केंद्र आदि की जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं।