जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (34 साल) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनको एकेडमी ने ट्रेनिंग रद्द कर वापस बुलाया लिया गया है।
लोक सेवा आयोग ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किया है। साथ ही आयोग उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाएगा।।
बता दे कि स्थानीय मीडिया के अनुसार उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द करने का बड़ा कदम उठाया है और साथ उनको फौरन वापस बुलाने का फैसला करते हुए एक लेटर भी जारी कर दिया गया है।
LBSNAA द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है।