न्यूज डेस्क
संघ लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। सभी पद मेडिकल क्षेत्र से संबंधित है। इन पदों पर आवेदन की प्रकिया शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जून है। उम्मीदवार 28 जून, 2019 तक अपने आवेदन पत्र प्रिंट कर सकते हैं।
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को एक टेस्ट देना होगा। ये टेस्ट लिखित परीक्षा या इंटरव्यू की तरह हो सकता है जो कि 100 नंबरों का होगा। इस टेस्ट को क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 50 नंबर लाना जरुरी होगा। वहीं, ओबीसी और एससी/ एसटी और फिजिकली हैंडीकैप्ड केटेगरी के कैंडिडेट्स को 45 और 40 नंबर लाना जरुरी होगा।
बता दें कि यूपीएससी ने कुल नौ वैकेंसी निकाली हैं-
-असिस्टेंट डायरेक्टर अंडर द मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर & फार्मर्स वेल्फेयर्स- 5 वैकेंसी
-प्रोफेसर (गैस्ट्रो मेडिसिन), मेमोरियल हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर (BMHRC) भोपाल- 1 वैकेंसी
-प्रोफेसर (गैस्ट्रो सर्जरी), BMHRC भोपाल- 1 वैकेंसी
-प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी), BMHRC भोपाल- 1 वैकेंसी
-प्रोफेसर (रैडियोलॉजी), BMHRC भोपाल- 1 वैकेंसी
योग्यता
असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स के पास MSc डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं, प्रोफेसरों की पोस्ट के लिए कैंडीडटे्स के पास मेडिसिन और इसी फील्ड से जुड़ी बैचलर डिग्री हो।
आयु सीमा
असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 35 साल तक के कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। प्रोफेसर पोस्ट के लिए उम्र सीमा 50 साल तक है। न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर के लिए 53 साल की उम्र वाले कैंडीडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।