Wednesday - 31 July 2024 - 2:07 AM

चार IPS अफसरों के बच्चे बने आईएएस

लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार की शाम को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में  बांबे आइआइटी से बी. टेक कनिष्क कटारिया अव्वल रही है जबकि महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख ने बाजी मारी है, हालांकि ओवरऑल में उनका रैकिंग पांचवी आयी है।

रोचक बात यह है कि चार आईपीएस अफसरों के बच्चे भी आईएएस बन गए है। एकेडी द्विवेदी की बेटी गुंजन सिंह ने नौवीं रैंक हासिल की है। अशोक मुथा जैन की बेटी भी आईएएस बन गई। डीआईजी बरेली के राजेश पांडेय की बेटी भी आईएएस बनने में कामयाब हुई है। वहीं कृति दूसरी बार आईएएस में चयनित हुई है।

ये हैं टॉपर
1. कनिष्क कटारिया
2. अक्षत जैन
3. जुनैद अहमद
4. श्रवण कुमात
5. सृष्टि जयंत देशमुख
6. शुभम गुप्ता
7. कर्नाटी वरूणरेड्डी
8. वैशाली सिंह
9. गुंजन द्विवेदी
10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com