जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा- 2019 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस बार प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं। यह परीक्षा 2019 में 2 जून को आयोजित की गयी थी। जबकि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू की शुरुआत 20 जुलाई से हुई थी।
अभ्यर्थी यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर के अनुसार अपने यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट देख सकते हैं।
गौरतलब है कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा और अंतिम पड़ाव इंटरव्यू का होता है। इस बार के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दी थीं जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे।
यहां देखें लिस्ट
आपको बता दें कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। इसके बाद इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए।
यूपीएससी ने अपने बयान में कहा था कि लॉकडाउन के चलते क्योंकि रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने-जाने का मुआवजा देने का फैसला किया।
स्क्रीनिंग टेस्ट, आंसर की और कट-ऑफ कमीशन की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in जारी की जाएगी। एग्जाम क्वालीफाई करने वाले कैंडीडेट्स की भर्ती IAS, IPS, IFS, IRS, और IRTS जैसे पदों पर होगी।