जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों का दबदबा विश्व खेल जगत में देखने को मिला है। ऐसे में नई सरकार खेलों को लेकर अब पहले से ज्यादा गम्भीर लग रही है। योगी सरकार की कोशिश है कि यूपी के खिलाडिय़ों के पलायन को रोका जाये।
इसके लिए सरकार यूपी में खेलों को लेकर एक रोड मैप तैयार कर रही है ताकि आने वाले वक्त में यहां से किसी भी खिलाडिय़ों को दूसरे प्रदेशों का रूख न करना पड़े।
बता दें कि यूपी में खेलों की सुविधाओं का टोटा देखने को मिलता था , इस वजह से यहां के खिलाड़ी यूपी से किनारा कर हरियाणा या फिर पंजाब का रूख करते थे लेकिन योगी सरकार यूपी में खेलों के विकास के लिए ठोस योजना बना रही है।
जहां एक ओर यूपी की पहली स्पोट्र्स यूनिवसिर्टी का निर्माण हो रहा है तो दूसरी ओर कानपुर में आधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स जल्द शुरू होने की संभावना है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार जून से खिलाड़ी यहां पर अभ्यास कर सकेंगे। इसक शुभारंभ सीएम कर सकते हैं।
स्मार्ट सिटी मिशन के अध्यक्ष और मंडलायुक्त डा राजशेखर ने पत्रकारों से बातचीत में इसका खुलासा करते हुए बताया है कि आधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जून माह में खिलाड़ी यहां पर अभ्यास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सितंबर 2022 में बनने वाले स्टेडियम का 95 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो गया है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि 30 मई तक पूरा काम किया जा सकता है और जून में खिलाड़ी यहां पर अभ्यास कर सकते हैं।
इतना ही नहीं यूपी में पहला सबसे बड़ा वातानुकूलित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी आसानी से किया जा सकता है।
स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की अहम बातें
- यूपी का पहला मल्टीलेवल-मल्टी इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स होगा जिसमें ओलंपिक के 22 खेलों का आयोजन और प्रैक्टिस की जा सकेगी
- इसमें दो ग्लास स्काश कोर्ट की सुविधा मिलेगी
- पहले तल पर एक इंडोर दस मीटर की शूटिंग रेंज बनायी गई है
- पैरा ओलम्पिक खेल की सारी सुविधा इस कंपलेक्स मिलेगी
- विकलांगों के लिए पूरे कंपलेक्स में ईजी एक्सेस की भी सुविधाएं हैं
- 28 ओलंपिक खेलों में से लगभग 22 प्रकार के इनडोर खेल खेले जा सकते हैं
- इसके आलावा यह बिल्डिंगएक एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग होगी, जिसकी रेटिंग के लिए प्रस्ताव ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशियेन्सी को प्रेषित किया गया है
- इसके साथ ही मासिक रूप से एचबीटीयू, पीडब्ल्यूडी और सेतु निर्माण से गुणवत्ता का परीक्षण कराया गया
प्रदेश के खेल मंत्री इसकी तारीफ कर चुके हैं। स्टेडियम का निर्माण कर रही एमएचपीएल कंपनी ने पहले प्रजेंटेशन दिया था। जिसको लेकर खेल मंत्री ने भी सराहना की थी और वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में भी मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने की योजना सरकार बना रही है।