जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की सरकार आगामी तीन जून को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों में जुटी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. इस सेरेमनी की तैयारियां इस तरह से की जा रही हैं कि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी के विकास की रफ़्तार को बढाने के लिए 70 हज़ार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा. देश के जाने माने उद्योगपतियों को इस मौके पर आमंत्रित किया गया है.
बताया जाता है कि इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अडानी ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बिरला ग्रुप, आईटीसी, माइक्रोसॉफ्ट और हीरानन्दानी समूह आदि शामिल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 70 हज़ार करोड़ की लागत से करीब 15 सौ परियोजनाएं शुरू होंगी. इसमें 21 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश तो सिर्फ आईटी और इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में ही होगा.
योगी सरकार की योजना एमएसएमई, टेक्सटाइल, फ़ूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा, औषधि और पर्यटन के क्षेत्र में कई परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी पूरी कर चुकी है. सरकार प्रदेश में निवेश बढ़ाकर विकास की गति को पंख लगाने के मूड में है.
यह भी पढ़ें : आपका मन मोह लेगी धार्मिक पर्यटन के लिए योगी सरकार की यह परियोजना
यह भी पढ़ें : सीएम योगी गोरखपुर को देने जा रहे हैं एक बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें : यूपी में पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन जल्द, सीएम योगी ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया