जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी की क्वान की डो टीम ने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में गत 17 से 19 जनवरी तक आयोजित नेशनल क्वान की डो चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते।
यह भी पढ़ें : संविधान के सरोकार और सबको साधने की राह पर संघ
यह भी पढ़ें : इनको कश्मीरी पंडितों का दर्द महसूस क्यों नहीं होता ?
पदक विजेता टीम का वापसी के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारिणी सदस्य यूपी ओलंपिक एसोसिएशन व लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष) ने सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर यूपी टीम के मुख्य कोच आनन्द किशोर पाण्डेय, टीम के कोच रईस और टीम मैनेजर शाकिर भी मौजूद रहे.
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्णः बुशरा हाशमी (25 किग्रा से कम), ऋषभ (88 किग्रा से अधिक), श्रुति गुप्ता (75 किग्रा सेकम), वी.शेरन (73 किग्रा)
रजतः प्रीति भारती (51 किग्रा से कम), पूजा यादव (55 किग्रा से कम), ऐश्वर्या (45 किग्रा से कम)
कांस्यः शाहरूखखान (35 किग्रा से कम), रेशमा खातून (48 किग्रा से कम), शिवनंदनी पटेल (71 किग्रासे कम), सरताज अहमद (83 किग्रा से कम)
यह भी पढ़ें : ‘मोदी जी’ लोग क्यों न डरें ?