जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय रिकार्डधारक अनु रानी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल अनु रानी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship 2022) के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) इवेंट में एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है।
उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की. अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे।
अगर क्वालीफिकेशन राउंड की बात की जाये तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान पर काबिज हो गई थी। इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया।
केडी सिंह बाबू स्टेडिय के स्थानीय खिलाडिय़ों में खुशी का माहौल है। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने अनु रानी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फाइनल में क्वालीफाई करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पूरी उम्मीद है किवर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship 2022) अनु रानी देश को गोल्ड मेडल दिलायेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश का मान बढ़ायेगी। उन्होंने मयूखा जॉनी के 2011 के 6.63 मीटर के मीट रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इसी सीजन में अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है।