वर्ल्ड चेस फेडरेशन द्वारा ऑनलाइन इंटरनेशनल ऑर्बिटर सेमिनार का आयोजन 14 और 15 दिसंबर को आयोजित किया गया, जिसमें 13 देशों के कुल 25 फीडे ऑर्बिटर्स ने हिस्सा लिया।
इस सेमिनार के दौरान 15 दिसंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी आदित्य कुमार द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देश का नाम गौरवान्वित किया।
आदित्य ने 24 वर्ष की उम्र में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वह उत्तर प्रदेश के पहले ऑर्बिटर बने जिन्होंने इस प्रतिष्ठित सेमिनार में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
आदित्य को तीन ग्रैंडमास्टर इवेंट में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् इंटरनेशनल ऑर्बिट की उपाधि प्रदान की जायेगी| इस सेमिनार के चीफ लेक्चरर ग्रीस के इंटरनेशनल ऑर्बिटर निकोलोपोलश व असिस्टेंट लेक्चरर भारत के इंटरनेशनल ऑर्बिटर गोपाकुमार एस थे।
उत्तर प्रदेश चेस एसोसिएशन के सेक्रेटरी ए. के. रायजादा, डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायबरेली के प्रेसिडेंट डॉ. मनीष चौहान, वर्किंग सेक्रेटरी एम. एल. साहू ने आदित्य को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल आदित्य के लिए, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और भारत के लिए गर्व का क्षण है।