Tuesday - 29 October 2024 - 10:17 AM

संसद में राहुल के बयान पर हंगामा

न्यूज डेस्क

लोकसभा में शुक्रवार को राहुल के बयान पर हंगामा हुआ। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा कर रहे थे कि विपक्षी सांसद गुस्से में आ गए।

दरअसल राहुल गांधी के एक सवाल का जवाब देने उठे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मैं जवाब देने से पहले राहुल गांधी के पीएम मोदी के खिलाफ बयान की साफ शब्दों में निंदा करता हूं।

लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर्षवर्धन से मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर एक सवाल पूछा था। इसी सवाल का जवाब देने उठे हर्षवर्धन ने कहा कि वो जवाब देने से पहले राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान की निंदा करेंगे।

हालांकि केंद्रीय मंत्री को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने टोकते हुए कहा कि वो सवाल के जवाब पर ही फोकस रहें। जब हर्षवर्धन राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ निंदा में लिखित बयान पढ़ रहे थे तभी कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए और उन्होंने मजबूती से विरोध दर्ज कराया।

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है, ”पीएम मोदी जी पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए राहुल गांधी जी को देश से माफी मांगनी चाहिए। प्रश्न काल के दौरान राहुल जी के सवाल का जवाब देने से पहले मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं उनसे उनकी करनी के लिए पश्चाताप करने का आग्रह करूं। ”

यह भी पढ़ें :  मोदी का भाषण और उमर-मुफ्ती पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट का लगना

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तानी नेता ने हिंदू विरोधी पोस्टर के लिए मांगी माफी

जब हर्षवर्धन राहुल की टिप्पणी के खिलाफ लिखित निंदा पढ़ रहे थे, उस दौरान लोकसभा में तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मानिक टैगोर ने दूसरी पंक्ति में बैठे हर्षवर्धन तक पहुंचने की कोशिश की तभी उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने मानिक को पकड़ लिया और उन्हें हर्षवर्धन तक पहुंचने से रोक दिया।

जब माहौल काबू से बाहर जाने लगा तो लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के कैंपेन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि छह महीने बाद भारत के युवा रोजगार को लेकर मोदी को डंडे से मारेंगे।

इस पूरे विवाद पर सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सदन में प्रश्न काल में सामान्य रूप में सवाल का जवाब दिया जाता है, लेकिन हर्षवर्धन को निर्देश था कि वो कुछ और मुद्दा छेड़ दें, ताकि मेरे संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का मुद्दा नहीं उठे। मेरी पार्टी के कोई सांसद ने इस दौरान हाथापाई नहीं की है। आप वीडियो देख सकते है।

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ”बीजेपी ने रणनीति के तहत संसद में हंगामा करवाया ताकि मैं सरकार से सवाल नहीं पूछ पाऊं। भारत का युवा देख रहा है कि प्रधानमंत्री बताने में असमर्थ हैं कि बढ़ती बेरोजगारी का समाधान कैसे करेंगे। प्रधानमंत्री को बचाने के लिए बीजेपी संसद में हंगामा करवाना जारी रखेगी। ”

लोकसभा की बैठक दोपहर दो बजे दोबारा शुरू होने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस के बर्ताव को अनुचित बताया। इस पर कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करने लगे और हंगामे के बीच पीठासीन सभापति ए राजा ने कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। बता दें इससे पहले लोकसभा हंगामे के चलते दो बार स्थगित की जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें : क्यों खास है मोदी का असम दौरा

यह भी पढ़ें :  संबित के ‘अबकि बार 45 पार’ पर लोगों ने कहा-मोटा भाई ने EVM…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com