जुबिली न्यूज डेस्क
आज 16 जून को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की राय मिली-जुली है. प्रभास और कृति सेनन को लेकर राय अच्छी है, पर फिल्म के अटपटे डायलॉग दर्शकों को पच नहीं रहे हैं. इस बीच, काठमांडू के सिनेमाघरों में शुक्रवार 16 जून को ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग रोक दी गई. काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने चेतावनी दी थी कि अगर फिल्म ‘आदिपुरुष’ में माता सीता के जन्मस्थान को लेकर की गई ‘गलती’ ठीक नहीं की गई, तो राजधानी में किसी भी भारतीय फिल्म को स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.
माता सीता को लेकर मचा बवाल
नेपाल फिल्म यूनियन ने काठमांडू के सभी सिनेमाघरों से ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग को बंद करने का आग्रह किया है और राजधानी के बाहर के सिनेमाघरों से सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद ही इसे जारी करने का आग्रह किया है. गुरुवार को एक ट्वीट में मेयर ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ में इस बात का जिक्र है कि ‘सीता भारत की बेटी हैं.’ उन्होंने कहा कि जब तक इस गलती को ठीक नहीं किया जाएगा, तब तक काठमांडू महानगरीय शहर की सीमा के भीतर किसी भी भारतीय फिल्म को दिखाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-‘आदिपुरुष’ देखने वालों ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर है फिल्म’, हनुमान के डायलॉग पर मचा बवाल
भाषा में नहीं दिखी संजीदगी
फिल्म यदि धार्मिक पृष्ठभूमिक पर बनी हो तो निश्चित तौर पर भाषा की संजीदगी जरूरी है. लेकिन ओम राउत यहां चूक गए और ‘हनुमान’ को ऐस डायलॉग दे दिए, जो दर्शकों के गले से नहीं उतर रहे हैं. फिल्म के डायलॉग ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे…’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की…’ जैसे डायलॉग जब लोगों ने सुने तो उनके होश उड़ गए. कल्पना से परे भाषा का प्रयोग देखकर लोगों ने ‘आदिपुरुष’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’ ने कहा जीता ऑडियंस का दिल, तो कही मचा हंगामा
रावण का लूक देख भड़के लोग
रावण के किरदार में सैफ अली खान के लुक को देखने के बाद तो दर्शकों का रवैया ही बदल गया है. किसी ने सैफ के लंकेश लुक की तुलना खिलजी से तो किसी ने औरंगजेब से कर दी है. यूजर तरह-तरह के मीम्स के जरिए सैफ के लुक को लेकर ओम राउत पर तंज कस रहे हैं.