जुबिली न्यूज डेस्क
रायपुर में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के कार्यक्रम में हंगामा मच गया। उनके सामने पूर्व मंत्री ने भाजपा नेता को जमकर लताड़ा। इस घटना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री पुरी रायपुर में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उनके कार्यक्रम में हंगामा हो गया।
बैठक के दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे।
दरअसल पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को बैठक व्यवस्था पसंद नहीं आई। कुछ ही देर बाद उनकी भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी से तनातनी शुरू हो गई।
हंगामे के बाद गुस्से में अजय चंद्राकर ने भूपेंद्र सवन्नी से कहा “जाओ जाकर चमाचागिरी करो, मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा।”
मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा, ये कहना था @BJP4CGState के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का वो भी अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी को, उस बैठक में जहां केंद्रीय मंत्री @HardeepSPuri और @drramansingh भी मौजूद थे @INCCG @INCIndia @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/9fcBQdjunQ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 7, 2021
चंद्राकर के इस टिप्पणी पर भूपेंद्र सवन्नी ने कुछ नहीं कहा और वे आगे निकाल गए। पूरा मामला बैठक के दौरान सीसीटीवी में कैद हो गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्यों बढ़ रही हैं हिमस्खलन की घटनाएं ?
यह भी पढ़ें: ग्लेशियर त्रासदी पर उमा भारती ने कहा- मैं खिलाफ थी गंगा…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बढ़ती तनातनी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
लेकिन कुछ देर बाद अजय चंद्राकर नाराज होकर बैठक से निकल गए। खास बात यह है कि इस बैठक में प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद थे।
दरअसल हरदीप पुरी केंद्रीय बजट पर चर्चा करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। पुरी ने सबसे पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय ‘कुशाभाऊ ठाकरे परिसर’ में प्रदेश भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बजट में छत्तीसगढ़ को क्या दिया गया है, इसके बारे में विस्तार से बताया।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट : फेसबुक पर लड़की का रिक्वेस्ट भेजना सेक्स पार्टनर की तलाश करना नहीं
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या खालिस्तान के सपने को फिर मिल रहा है खाद-पानी
ये भी पढ़े: ऐप ने जनवरी में कैसे तोड़ दिए इतने रिकॉर्ड, क्यों चर्चा में आया Telegram