उत्तर प्रदेश पावर कोरपोरेशन लिमिटेड बड़े पैमाने पर टेक्नीशियन की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
पदों की संख्या
बिजली विभाग ने कुल मिलाकर 4,102 पदों के आवेदन मांगे हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी के लिए 2,052, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,107, अनुसूचित जाति के लिए 861, अनुसूचित जनजाति के लिए 82 पद निर्धारित किए गए हैं।
संबंधित ट्रेड का ज्ञान जरुरी
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित है। साथ ही आवेदक को संबंधित ट्रेड का ज्ञान भी होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे और इसके लिए आवेदन शुल्क एक हज़ार रूपए तय किया गया है। साथ ही आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल और शुल्क जमा करने की दो मई है। चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर होगा।
आधिकारिक वेबसाइट
टेक्नीशियन (लाइन) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://upenergy.in/ पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 1000 रुपए
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क- 700 रुपए।