जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की सियासत में एक नाम इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। ये नाम है उपेंद्र कुशवाहा का। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा जा रहा है कि वो नीतीश कुमार का साथ छोड़ सकते हैं और नई पार्टी बना सकतेहैं। माना जा रहा है कि सोमवार की शाम तक उपेंद्र कुशवाहा इसका एलान कर सकते हैं।
पिछले कई महीनों से नीतीश कुमार-लालू यादव गठबंधन के खिलाफ सार्वजनिक रूप से लगातार बयानबाजी करने वाले जनता दल (यूनाइटेड) के असंतुष्ट नेता उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।
बिहार की राजनीति से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से किनारा कर लिया है और वो इसका औपचारिक ऐलान आज शाम को करेंगे। इसके आलावा माना जा रहा है वो नई पार्टी बनाकर नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत पर भी अपना दावा कर सकते हैं।
कुशवाहा पहले की तरह इस बार सिर्फ समता पार्टी की विरासत पर ही दावेदारी नहीं जताएंगे बल्कि जॉर्ज फर्नाडीस और शरद यादव जैसे दिवंगत लोकप्रिय नेता की विरासत पर दावेदारी जताकर महागठबंधन से नाराज जेडीयू नेताओं को भी अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे।
अगर ऐसा होता है तो लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लग सकता है। इतना ही नहीं पार्टी में नीतीश कुमार की पार्टी में तोडफ़ोड़ भी देखने को मिल सकती है।
उपेंद्र कुश्वाहा को लेकर इससे पहले कहा जा रहा था कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के सम्पर्क है। इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच तनाव अब चरम पर जा पहुंचा है। हालात तो इतने खराब हो गए है कि नीतीश कुमार की जनता दल युनाइटेड और उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से जुब़ानी जंग तेज हो गई है।
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जनता दल युनाइटेड में अब पहले जैसा उत्साह नहीं और उनको पार्टी से अलग-थलग कर दिया गया है जिसकी वजह से वो नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं और बगावती तेवर अपनाये हुए है।