न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस ने अपने पैर पूरी तरह से पसार लिए हैं। अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो गई है जबकि करीब 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों में जमकर बढ़ोतरी हुई है। यहां बीते दिन 75 नए मरीज संक्रमित पाए गये।
प्रदेश में मिले 75 संक्रमित मरीजों में 54 वे लोग हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। इसकी वजह से प्रदेशे में अब तक 30 जिलों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं जहां कोरोना से संक्रमित कुल 258 लोगों की पुष्टि हुई है। जबकि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा पश्चिम से हैं यहाँ अब तक 135 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 58 मामले नोएडा से आये हैं। जबकि 268 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया। जबकि दो और मरीजों को छुट्टी दे दी गई। अब तक 21 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
The total number of COVID19 positive cases in Gautam Budh Nagar district rises to 58 including 8 fresh positive cases: District Surveillance Officer, Gautam Budh Nagar
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
इस बारे में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि बीते दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। इसके पीछे मुख्य कारण तबलीगी जमात में शामिल लोग हैं। यूपी में अब कोरोना वायरस का संक्रमण कुल 30 जिलों तक फैल गया है।
कहां कितने मरीज
नोएडा में 58, आगरा में 48, मेरठ में 32, गाजियाबाद में 14, लखनऊ में 10, कानपुर में 7, लखीमपुरखीरी एक, पीलीभीत में दो, वाराणसी में पांच, शामली में छह, जौनपुर में तीन, बागपत में दो, बरेली में छह, बुलंदशहर में तीन, रायबरेली में दो, बस्ती में पांच, हापुड़ एक, गाजीपुर में दो, आजमगढ़ में तीन, फिरोजाबाद में चार, सहारनपुर में 13, हरदोई एक, प्रतापगढ़ में तीन, बांदा दो, शाहजहांपुर एक, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में चार, औरैया में चार और बाराबंकी में एक मरीज पॉजिटिव मिला है।
इतने की रिपोर्ट आ चुकी निगेटिव
सूबे में अभी तक कुल 4457 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 4280 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी 177 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। उधर, रैपिड रिस्पांस टीम ने बीते दिन 17870 ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो विदेश यात्रा से वापस लौटे हैं। अब तक यूपी में ऐसे 59994 लोग चिन्हित किए जा चुके हैं।