Wednesday - 30 October 2024 - 2:31 AM

LIVE: यूपी में शाम छह बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान

न्‍यूज डेस्‍क 

उत्तर प्रदेश में शाम छह बजे तक 13 सीटों पर 57.58 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 63 प्रतिशत मतदान झांसी और लखीमपुर खीरी में हुआ। शाहजहांपुर में 50.87, लखीमपुर खीरी में 63.00, हरदोई में 57.49, मिश्रिख में 56.20, उन्नाव में 59.33, फर्रुखाबाद में 59.37, इटावा में 56.46, कन्नौज में 59.48, कानपुर में 51.09, अकबरपुर में 55.80, जालौन में 56.58, झांसी में 63.00 व हमीरपुर में 60.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मिश्रिख लोकसभा के संडीला विधानसभा में ग्राम जमकुरा बूथ संख्या 192 के पीठासीन अधिकारी पर महिलाओं ने गलत वोटिंग कराने का आरोप लगाया। इस पर ताबड़तोड़ पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीठासीन अधिकारी शमीउद्दीन को हिरासत में ले लिया। वहीं, पीठासीन अधिकारी खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा।

कन्नौज में समाजवादी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

उन्नाव के पास एक गांव में अबतक किसी ने नहीं डाला वोट

उन्नाव से करीब 10 किलोमीटर दूर परमनी गांव में 2.30 बजे तक किसी भी व्यक्ति ने वोट नहीं डाला है। यहां के लोगों का कहना है कि उनके गांव में एक बच्चे को अगवा कर उसको मार दिया गया था, जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके विरोध में इस गांव के लोगों ने अबतक वोट नहीं डाला है।

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 11 बजे तक 21.15% औसत मतदान हुआ है। यहां की शाहजहांपुर में 21.83%, खीरी में 23.50%, हरदोई, 22.10%,  मिश्रिख में 21.40%, उन्नाव में 21.83%, फर्रुखाबाद में 21.71%, इटावा में 18.06%, कन्नौज में 18.34%, कानपुर में 19.70 %, अकबरपुर में 19.50%, जालौन में 19.06%, झांसी में 25% और हमीरपुर में 22.62% मतदान हुआ है।

कई जगह ईवीएम खराब

कन्‍नौज में कई ईवीएम खराब होने की खबर है। समाजवादी ने ट्वीट कर कन्नौज के कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग की है।

 

इस बीच समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से ईवीएम को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। सपा की ओर से कन्नौज के छिबरामऊ में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की गई है। इस लोकसभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं। पिछली बार भी उन्होंने मोदी लहर के बीच इस सीट पर जीत हासिल की थी।

उन्‍नाव के हसनगंज में नेताओं की वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया। हसनगंज के बूथ संख्या 249 के पास गांव में बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया गया है। फर्रुखाबाद में बूथ संख्या 348 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।

हरदोई में  ईवीएम में दिक्कत के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ। मिश्रिख की मल्लावां विधान सभा के माधौगंज कन्या माध्यमिक विधालय मे बूथ सं 103 मशीन खराब 27 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। बूथ सं 110 पर मशीन खराबी के चलते 24 मिनेट देरी से मतदान शुरू हुआ। जूनियर हाईस्कूल बूथ सं 104 मशीन खराब 45 मीनट देरी से मतदान शुरू हुआ। आदर्श बूथ सं 103 पर मशीन खराब 27 मिनेट देरी से शुरू हुआ। मतदान बूथ सं 110 पर 24 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।

कानपुर, उन्नाव और कन्नौज में ईवीएम खराब

कानपुर और आसपास की 8 सीटों पर सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया। कानपुर, उन्नाव और कन्नौज क्षेत्रों में ईवीएम की खराबी की सूचनाएं हैं। कन्नौज की ठठिया में लंबी लाइन लगी हुई है और मतदान रुका हुआ है। फर्रुखाबाद कम्पिल के केएसआर इण्टर कालेज के 5 बूथों में सिर्फ 64 न. बूथ की ईवीएम ही सही। बाकी 4 बूथों की मशीन खराब। उन्नाव के पुरवा में वोट पड़ने के बाद बताया इंजीनियर ईवीएम सही करने में लगे हैं।

सीतापुर में धौरहरा के साथ सीतापुर व मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट डाला जा रहा है। औरंगाबाद में बने बूथ पर मतदाताओं की कतार लगने लगी है। मतदान को लेकर क्षेत्र में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। चौथे चरण में 2.41 करोड़ मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 2014 के लोकसभा चुनावों में कन्नौज को छोड़ इस चरण की सभी 12 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं। भाजपा ने चौथे इस चरण के 12 में से पांच सांसदों का टिकट काट दिया है।

चौथे चरण में प्रदेश में नामचीन राजनीतिक दिग्गजों की साख दांव पर है। उनमें कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज व पूर्व सांसद कांग्रेस की अनु टंडन कन्नौज से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, धौरहरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और इटावा से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया चुनाव मैदान में हैं।

बुदंलेखंड में जहां सालभर स्थानीय मुद्दे हावी रहते हैं लेकिन चुनाव के वक्त राष्ट्रीय मुद्दे स्थानीय मुद्दों पर भारी दिख रहे हैं। जातीय ध्रवीकरण की राजनीति भी जम कर हो रही है। ऐसे में किसी भी सीट पर किसी पार्टी की एकतरफा जीत नहीं दिख रही है।

बता दें कि चौथे चरण में आज शाहजहांपुर (अनुसूचित जाति), खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख (अनुसूचित जाति), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com