जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में आज जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान हो रहा है। जिला पंचायत चुनावों के बाद से ही पूरे सूबे का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। राजनीतिक दल जिला पंचायत चुनावों के बाद से ही बड़े-बड़े दावें कर रहे थे। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 बजे से मतदान शुरू होने के बाद तीन बजे इसकी वोटिंग खत्म हो गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने 75 में से 67 सीटों पर जीत का परचम लहराया है जबकि समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।
ताजा जानकारी के अनुसार अखिलेश की समाजवादी पाटी को केवल पांच सीटों से संतोष करना पड़ा है। बता दें कि आज जिन 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए वोटिंग हुई, उनमें से एटा, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, बागपत, जौनपुर और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिली है।
फोटो : PTI
देखें यहां किसको मिली जीत
- फर्रुखाबाद से भाजपा समर्थित मोनिका यादव को विजय मिली है
- कासगंज से निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप को विजय मिली है
- महाराजगंज से बीजेपी के रविकांत पटेल को जीत मिली है
- हाथरस से बीजेपी की सीमा उपाध्याय ने विजय हासिल की है
- मुलायम के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी की अर्चना भदौरिया को जीत हासिल की है
- जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने 43 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है।
- बागपत से आरएलडी के उम्मीदवार को जीत मिली है।
लखनऊ में बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी आरती रावत को 14 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 11
वोट मिलने की बात कही जा रही है लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है।
रायबरेली से भाजपा समर्थित रंजना चौधरी को विजय हासिल की है। फिलहाल आज शाम तक पता चल जायेगा कि किसका पलड़ा भारी है।
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से आज 53 सीटों पर मतदान हो रहा है। हालांकि 22 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदेश में निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिनमें से 21 बीजेपी के हैं, वहीं 1 जिला पंचायत अध्यक्ष सपा से निर्विरोध चुना गया है। फिलहाल 45 सीटों पर भाजपा और एसपी के बीच सीधा मुकाबला है।