जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में हर कोई सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करता है। सोशल मीडिया के सहारे लोगों को तमाम तरह की सूचना बेहद कम वक्त में मिल जाती है।
लोग दुनिया के किसी भी हिस्से में रहे लेकिन अगर वो सोशल मीडिया से जुड़ा है उसे हर तरह के ताजा अपडेट मिलते रहते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
अक्सर लोग सोशल मीडिया पर नये-नये दोस्तों को बनाते हैं और उनसे आसानी से बातचीत करते हैं लेकिन फेसबुक पर एक युवती की दोस्ती एक युवक से हुई और उसके लिए घातक साबित हुई है।
मामला प्यार के जाल में फंसाकर रेप कर अश्लील वीडियो बनाने का बेहद हैरान करने वाला है। दरअसल फेसबुक दोस्त से मिलने गुरुग्राम से नोएडा आई युवती से होटल में रेप हुआ है।
इतना ही नहीं फिर उसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 7 लाख रुपये भी वसूल लिए गए है। हालांकि पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीडि़ता ने अपने ऊपर हुए जुल्म की कहानी पुलिस को बतायी और केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को कड़ा एक्शन लिया और फौरन आरोपी को दबोच लिया है।
मामला गुरुग्राम की रहने वाली एक युवती का है जब वो एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसने पुलिस को बताया है कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती सागर सिंह नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसके बाद प्यार इश्क के खेल में आरोपी ने शादी का प्रस्ताव देकर उसे अपने जाल में फंसाया और उसके बाद आरोप है कि सागर ने 21 अक्टूबर को युवती को नोएडा सेक्टर-121 के एक होटल में मिलने बुलाया था, जहां पर उसने युवती के रेप कर डाला है।
इस दौरान उसने कुछ अश्लील फोटो के साथ-साथ अश्लील वीडियो भी बना डाले और वायरल करने की धमकी देकर युवती से 7 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे।
हालांकि इसके बाद युवती ने अपना मुंह बंद कर लिया है और बदनामी के डर से उसने इस तरह का कदम उठाया लेकिन कुछ दिन बाद आरोपी ने फिर से ब्लैकमेल करने लगा तब उसने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी।