जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेलों को लेकर काफी गम्भीर नजर आ रही है। दूसरी बार सत्ता में लौटी योगी सरकार अब यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है।
दरअसल हाल के दिनों यूपी के खिलाडिय़ों ने कई मौकों पर न सिर्फ यूपी का बल्कि भारत का मान बढ़ाया है। हॉकी से लेकर क्रिकेट में यूपी के खिलाडिय़ों का बोलबाला देखने को मिल रहा है।
ऐसे में योगी सरकार की कोशिश है कि यहां के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीयस्तर की सुविधा दी जाये। जहां एक ओर सरकार यूपी की पहली स्पोट्र्स यूनिवसिर्टी का निर्माण कार्र्य को तेज कर रही है तो दूसरी ओर नई प्रतिभा को आगे लाने के लिए कई ठोस योजना पर काम कर रही है।
इतना ही नहीं योगी सरकार गांवों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए गांवों में मनरेगा के तहत खेल के मैदान बनाने की योजना है। इसकी पहल किसी और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की है।
उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे मनरेगा के तहत खेल के मैदान मनरेगा पार्क के रूप में विकसित करने जा रही है। इससे गांवों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के रूप में बड़ी पहल माना जा रहा है। ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत वर्ष लगभग 5000 खेल के मैदानों का निर्माण कराए जाने का खाका तैयार कर लिया गया है और इसके सहारे खेल प्रतिभाएं निखरेंगी, वहीं मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मिल सकेंगा।
सरकार के अनुसार पूर्व में भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 11000 खेल के मैदानों का निर्माण कराया गया है लेकिन इस बार उसका पूरा फोकस गांवों पर है। दरअसल सरकार चाहती है कि गांवों की प्रतिभा को आगे लाया जाये।
अभी हाल में योगी सरकार ने ऐलान किया है कि ‘खूब-खेलो-खूब बढ़ो’ मिशन के तहत सरकार इन ग्राम पंचायतों से निकलने वाली प्रतिभा को खेल की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में है।
इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। राज्य सरकार का पूरा फोकस यहां से निकलने वाले खिलाडिय़ों पर है। सरकार चाहती है कि यहां से निकलने वाले खिलाडिय़ों को पूरा सुविधा दी जाये। सरकार के अनुसार युवा कल्याण विभाग मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत स्तर पर गांव-गांव तक खेलों के मैदान और ओपन जिम खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।