जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अगला सीजन शुरू होने जा रहा है। आइपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होगी। आइपीएल के 17 वें सीजन में यूपी के खिलाड़ी भी अपना दम-खम दिखाते हुए नजर आयेंगे।
उप्र से कुलदीप यादव और उपेंद्र यादव के साथ-साथ समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, शिवम मावी, यश दयाल, कार्तिक त्यागी भी
को खेलने का मौका मिल रहा है।
यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मो. फहीम ने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आईपीएल इस बार यूपी के ज्यादा खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
आने वाले दिनों में यूप के और खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि समीर रिजवी चेन्नई सुपर किंग्स, शिवम मावी लखनऊ सुपर जायंट्स, यश दयाल रायल चैलेंजर बेंगलुरू, कार्तिक त्यागी गुजरात टाइटंस और स्वास्तिक चिकारा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। मो. फहीम ने कहा कि ये सभी खिलाड़ी यूपी टी-20 लीग में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल में जगह बनायी है।
- उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले समीर रिजवी 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए। 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 42 गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा था । समीर को नीलामी में 8.40 करोड़ रुपये मिले।
- भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ में खरीदा। शिवम मावी को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 6.20 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई थी। लेकिन लखनऊ ने बाजी मार ली थी ।
- यश दयाल 5 करोड़ रुपये आरसीबी। पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले लेफ्ट आर्म के तेज गेंदबाज यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। यश दयाल केकेआर के रिंकू सिंह के सामने आखिरी ओवर में पांच छक्के खाकर चर्चा में आए थे।
- अंडर-19 स्टार और राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 60 लाख रुपये में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया।
- स्वास्तिक चिकारा…20 लाख बेस प्राइस…दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस पर खरीदा।