जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ में भाजपा नेता मोहसिन रज़ा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और खेल एवं खिलाड़ियों के उत्थान पर चर्चा की।
समस्त खेलों की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं और अन्य प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व बढ़ाये जाने हेतु सबसे बड़ी जनसंख्या (25 करोड़) वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश की एक से अधिक यथासंभव टीम समस्त खेलों में बनाए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से कैबिनेट बैठक में इस मांग को पारित किए जाने का अनुरोध किया और बतौर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खेल कल्याण संघ मैंने एक मांग पत्र दिया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया।
इस दौरान भाजपा नेता मोहसिन रज़ा ने ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयास से खेलों को बढ़ावा दिए जाने के दृष्टिगत मैंने प्रत्येक जनपद में मुख्यमंत्री खेल प्रतियोगिता” आयोजित करने का अनुरोध किया,इस संबंध में भी मुख्यमंत्री जी को पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि खेलों को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से प्रदेश में बड़े पैमाने पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौक़ा मिले और प्रदेश खेल के क्षेत्र में भी ऊंचाइयां प्राप्त कर सके।
इसी कड़ी में खेल जगत को और अधिक बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से मेरा अभिमत है कि केo डीo सिंह बाबू स्टेडियम की भांति प्रदेश के समस्त ज़िलों / तहसील मुख्यालयों में स्थित स्टेडियम में फ़लड लाइट्स स्थापित करा दी जाये जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा रात के समय में भी खेल गतिविधियां तथा प्रतियोगिता आयोजित किया जा सके, इस संबंध में भी मुख़्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।
बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दूसरे कार्यकाल में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री रहे मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को राज्य हज कमेटी का चेयरमैन बनाया। .बता दें कि मोहसिन रजा से पहले लंबे वक्त तक ये पद रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के पास था।