- IMD के मुताबिक उत्तरी कर्नाटक में 4 और 5 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है
- इसी तरह दक्षिण कर्नाटक में 6 अगस्त को बारिश का अनुमान है
- रायलसीमा में 4 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है
- तमिलनाडु की बात करें तो शुक्रवार 5 अगस्त
- तेलंगाना में 6 और 7 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लिए बारिश अच्छी देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। गुरुवार की सुबह से मौसम काफी अच्छा है और हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है लेकिन पूर्वांचल में ऐसा नहीं है। यहां पर बारिश अभी तक हुई औसत से काफी कम बारिश हुई है।
इस वजह से यहां पर सूचे जैसे हालात पैद हो गए है। वहीं मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना जतायी है और इसके बाद येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
(i) Enhanced rainfall activity likely to continue over South Peninsula during next 3 days.
oFairly widespread/widespread rainfall with isolated heavy falls and thunderstorm/lightning very likely over Lakshadweep on 03rd & 04th; pic.twitter.com/vc5dErjc3l— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 3, 2022
राज्य के जिन बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, शामली, मुज्जफरनगर, अमरोहा, जालौन, हमीरपुर, महौबा, झांसी और ललितपुर हैं. इन जिलों में से आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।