जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। पिछले काफी सीजन से यूपी की टीम रणजी के फलक पर फीकी रही है और इस बार उसका हाल काफी बुरा है।
अब तक खेले चार मुकाबलों में उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई और उसे एक बड़ी हार तक झेलनी पड़ी है। उसके पास अब सिर्फ पांच अंक है और उसकी आगे की राह पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है।
कर्नाटक से घरेलू मैदान पर यूपी की टीम अपनी साख बचाने के लिए उतरी है लेकिन लग रहा है कि यहां यूपी की टीम सरेंडर कर देगी।
दरअसल यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन इकाना की पिच पर यूपी का टॉप ऑर्डर ताश के पत्ते की तरह बिखर गया है। मेजबान टीम ने लंच तक अपने सात विकेट सिर्फ 56 रन के स्कोर पर ही खो दिए है और लग रहा है कि 100 रन के अंदर ही रन सिमट जाये।
यूपी की हालत तो ये रही कि अभिषेक गोस्वामी (5), माधव कौशिक (00), ऋतुराज शर्मा (00), कप्तान आर्यन जुयाल (00), आदित्य शर्मा (09), विप्रज निगम (06), कृतज्ञ सिंह (13) पवेलियन जा चुके हैं। इतना ही नहीं पांच रनों पर ही यूपी के तीन धुरंधर धराशायी हो गए थे और लग रहा है कि यूपी की टीम शायद ही पहली पारी में 100 का आंकड़ा छू सके।
ये हैं दोनों टीमें
यूपी- आर्यन जुयाल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक, रितुराज शर्मा, शिवम शर्मा, समीर रिजवी, आदित्य शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, आकिब खान, अभिषेक गोस्वामी, विप्रज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, मुकेश कुमार।
कर्नाटक- मयंक अग्रवाल (कप्तान), नितिन जोस एसजे, समरान आर, मनीष पांडेय, श्रेयस गोपाल, सुजय, हार्दिक राज, वी कौशिक, विद्याधर पाटिल, अभिनव मनोहर, केएल श्रीजीत, किशन एस बडारे, अनीश केवी, मोहसिन खान, अभिलाश शेट्टी, यशवर्धन प्रताप।
फ्री रहेगी एंट्री मुकाबला देखने के लिए दर्शकों की फ्री एंट्री दी जाएगी। दर्शक गेट नंबर तीन से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।