जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।
कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है।
मुरादाबाद में एक और महिला पुलिसकर्मी का इंस्टाग्राम पर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पुलिसकर्मी का नाम शालिनी मलिक बताया जा रहा है लेकिन इसका वीडियो बनाना तब भारी पड़ गया जब एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। वीडियो में देख सकते हैं कि शालिनी मलिक ने ‘माथा गरम है सुबह से मेरा’ गाने पर वर्दी में रील बनाई।
इसके बाद उनके वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा था और लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही थी लेकिन इसके चलते एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायरल होने से एक दिन पहले ही मुरादाबाद के एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ बैठक भी की था। इस बैठक में साफ कहा था कि कोई भी वर्दी का प्रोटोकॉल नहीं तोड़ेगा और अगर वर्दी में रील बनाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा। अब एसएसपी ने वैसा ही किया और वीडियो सामने आने के बाद महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
मुरादाबाद में महिला सिपाही की फिर रील वायरल। pic.twitter.com/K8M6QOYC8E
— Ritesh Dwivedi (@RiteshDwivedi2) September 19, 2022