जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस वक्त कोहरे की चपेट में है। इतना ही कोहरे के साथ-साथ सर्द हवाओं ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है।
वहीं कोहरा और सर्द हवाओं ने यूपी के खेल मैदानों पर सन्नाटा पसर गया है। हालांकि कुछ जगहों पर लोकल मैच आयोजित हो रहे हैं लेकिन राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर हरियाणा और यूपी के बीच रणजी ट्रॉफी का बेहद अहम मुकाबला आज से शुरू हो रहा था लेकिन मौसम की मार इस मुकाबले पर पड़ी है।
मैच के पहले दिन एक गेंद नहीं हो सकी। इकाना स्टेडियम के मीडिया प्रभारी गौरव सिंह ने जुबिली पोस्ट को बताया है कि यूपी बनाम हरियाणा पहला दिन कोहरे के कारण रद्द हो गया है।
हालांकि हालात कल ऐसे ही होने वाले इसकी अटकले लगायी जा रही है। दरअसल साल की शुरुआत भी कोहरे के साथ हुई। पूरे दिन आसमान पर धुंध छाई रही। इस वजह से खेल होना संभव नहीं लग रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो रणजी ट्रॉफी से यूपी का बोरिया बिस्तर बंधते देर नहीं लगेंगी। दरअसल यूपी की टीम इस सत्र में अब तक तीन मैच खेल चुकी है और उसे केवल एक जीत नसीब हुई है।
उत्तर प्रदेश को अभी रणजी ट्रॉफी के एलीट गु्रप-ए में चार और मैच खेलने हैं। अगर उसको अगले दौर में पहुंचना है तो यूपी की टीम को कम से कम तीन मैच जीतने होंगे।
अभी की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि अगर हरियाणा के खिलाफ अगर मैच नहीं हो पाता है तो इसक बड़ा नुकसान यूपी को उठाना पड़ा सकता है। अगर अंक तालिका पर गौर करें तो वो अभी पांचवें स्थान पर काबित है जबकि हरियाणा सातवें नंबर पर है। वहीं उत्तराखंड जैसी कमजोर टीम ने अपने तीनों मैच जीतकर 19 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। फिलहाल यूपी के सात और हरियाणा के दो अंक हैं।
मौसम आगे भी हालात ऐसे ही रहेंगे
अगर मौसम की बात की जाये तो लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 और रात का न्यूनतम तापमान 8 जाने की संभावना है। गलन भी बरकरार रहेगी।
जानकारी के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो सकती है। इसलिए यहां घना कोहरा पड़ेगा और शीतलहर चलने का अनुमान है। जिसका असर पश्चिमी यूपी यानी सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और इसके आसपास जिलों में पड़ेगा।
2020 से लेकर 2022 तक हमेशा पहली जनवरी का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से ज्यादा रहा। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने यूपी में अगले पांच दिन बर्फीली हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वहीं मौसम विभाग से शीतलहर की चेतावनी के दृष्टिगत लखनऊ में जिला प्रशासन ने बुधवार, चार जनवरी से सात जनवरी तक सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।