जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ के लग्जरी होटल लेवाना सूईट से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक एक बड़ा हादसा हुआ है। स्थानीय मीडिया की माने तो सोमवार को यहां पर भीषण आग लग गई।
आग इतनी खतरनाक थी इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक आग में कई लोगों के झुलसने और 1 पुरुष और 1 महिला की मौत की सूचना है। इस दौरान घायलों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ( अस्पताल पहुंचे।स्वास्थ्य मंत्री ने अ कहा कि घायलों का सारा खर्च सरकार उठाएगी। ये घटना क्यों घटी है इसकी हम जांच कराएंगे। जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसी घटना फिर दोबारा न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।वही योगी ने फ्री और बेहतर इलाज दिए जाने का भी निर्देश दिया है। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है।
आनन-फानन में आग से झुलसे 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै। कहा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।
यह होटल हजरतगंज इलाके में हैं।
अब भी कई लोग के होटल में फंसे होने की खबर है । मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड लोगों को होटल से बाहर निकालने और आग पर काबू पाने के काम में जुटा हुआ है। होटल के कमरों की खिड़कियों के शीशों को तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिस फ्लोर पर आग लगी उस पर 30 कमरे हैं। उनमें से 18 रूम बुक थे। हादसे के वक्त वहां 40 से 45 लोग रहे होंगे।उधर घायलों से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।